जमशेदपुर : बढ़ते प्याज के मूल्य को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने तीन थोक व्यापारियों की दुकान की औचक निरीक्षण कर स्टॉक लिमिट की जांच की. इसमें दुकान संख्या एल-1 अशोक कुमार, रंगनाथ प्रसाद, एल-2 विनोद कुमार एवं एल-11 नरेश कुमार की दुकान की जांच की गयी और स्टॉक का मिलान किया गया.
उक्त दुकानों में सरकार द्वारा तय स्टॉक लिमिट से कम प्याज मिले. जांच टीम में बाजार पर्यवेक्षक वीणा पाडेना, मीरा सामंत, सुरक्षा प्रभारी संजय कुमार, पत्राचार लिपिक प्रदीप ठाकुर शामिल थे. संजय कच्छप ने बताया कि सरकार ने थोक व खुदरा व्यापारियों के लिए स्टॉक लिमिट तय किया है, जिसके अनुसार ही प्याज रखना है. इससे ज्यादा होने पर कार्रवाई की जायेगी.