जमशेदपुर : टाटा स्टील एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन फेजी अॉडिटोरियम, लोयोला स्कूल में 19 अक्तूबर को होगा. कार्यक्रम दोपहर 2:15 से शाम 4 बजे तक होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्म विभूषण डॉ के कस्तूरीरंगन (पूर्व अध्यक्ष, इसरो और अध्यक्ष, नई शिक्षा नीति मसौदा समिति, 2019) मौजूद रहेंगे.
मुख्य वक्ता के तौर पर जमशेद जे ईरानी, पूर्व एमडी टाटा स्टील, टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजू रहेंगे. टीईईपी पुरस्कार समारोह टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम 2018’ में हिस्सा लेने वाले स्कूलों की उपलब्धियों का जश्न मनायेगा. जमशेदपुर व आस- पास के 65 से अधिक स्कूल टीईईपी में भाग ले रहे हैं. हाल के वर्षों में इसमें अर्द्ध शहरी” और ‘ग्रामीण’स्कूल भी शामिल हुए हैं.इसकी तैयारियां पूरी हो गयी हैं.