जमशेदपुर : झारखंड राज्य के पंचायत सचिव मंगलवार से 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. जमशेदपुर प्रखंड विकास कार्यालय के पास झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के तत्वावधान में पंचायत सचिवों ने धरना प्रदर्शन किया. जमशेदपुर प्रखंड पंचायत सचिव जगतपति मंडल ने कहा कि पूरे राज्य के 24 जिलों के पंचायत सचिव हड़ताल पर चले गये हैं और 25 प्रखंडों में क्रमवार एक दिवसीय बैठक व धरना दिया जायेगा.
जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी नहीं होती है. संघ की मांग है कि पंचायत सचिव के वरीयता को ध्यान में रखते हुए छठे वेतनमान के आलोक में मुफस्सिल अनुसचिवीय कर्मचारी की भांति पद का वर्गीकरण करते हुए पद के अनुसार ग्रेड पर निर्धारित कर सातवां वेतनमान संशोधित किया जाये. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 50 प्रतिशत पद वरीयता के आधार पर अविलंब प्रोन्नति करने, सीमित प्रतियोगिता की अनिवार्यता को समाप्त करने, पंचायत सचिव को क्रियाशील करने के लिए सभी पंचायत में लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर अनुसेवक,रात्रि प्रहरी की अविलंब नियुक्ति की जाये. प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव की नियुक्ति, पंचायत सचिवालय से संबंधित कर्मचारी के लिए आवास भवन निर्माण करने, ग्राम पंचायत हित में पंचायत सचिव को मनरेगा से मुक्त करने और अविलंब रोजगार सेवक का प्रभार देने की प्रक्रिया समाप्त करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.