जमशेदपुर : जुगसलाई थाना के पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में है. तीन पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. मुंशी विनय सिंह एक सप्ताह से छुट्टी पर है. वह भी डेंगू से पीड़ित हैं. चार अन्य पुलिसकर्मियों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. वह पांच दिनों से बीमार हैं.
Advertisement
जुगसलाई पुलिस डेंगू की चपेट में, एक में पुष्टि, पांच और बीमार
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना के पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में है. तीन पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. मुंशी विनय सिंह एक सप्ताह से छुट्टी पर है. वह भी डेंगू से पीड़ित हैं. चार अन्य पुलिसकर्मियों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. वह पांच दिनों से बीमार हैं. सभी थाना बैरक में […]
सभी थाना बैरक में ही रह रहे हैं. सबको डर है कि कहीं स्थिति गंभीर न हो जाये. पुलिसकर्मियों को अभी थाना से जाने की इजाजत नहीं मिली है. राजकुमार शर्मा, सोनेल हांसदा, एएसआइ मोहन पासवान, हवलदार पतरस तिड़ू में डेंगू के लक्षण मिले हैं हालांकि पुष्टि होनी बाकी है. तेज बुखार के कारण ये पुलिसकर्मी सहमे हुए है.
गंदगी, झाड़ियां और जब्त गाड़ियों में पनप रहा लार्वा
जुगसलाई थाना के पीछे गंदगी का अंबार है तो बड़ी-बड़ी झाड़ियों में कीड़े-मकौड़े, मच्छरों की भरमार है. थाना परिसर में जब्त गाड़ियों में जमा पानी डेंगू के लार्वा को पनपने का मौका दे रहा. थाना के बगल में झुग्गी बस्ती (देव बस्ती) है. यहां कीचड़, गंदे पानी का जमाव है. यह बीमारी के फैलाव के लिए सहायक बन रहा है.
जिले में डेंगू का कहर, अब तक 105 मरीज चिह्नित
जमशेदपुर. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साकची, बाराद्वारी, कदमा, बागबेड़ा, कीताडीह, मानगो में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज चिह्नित किये गये हैं.
सिर्फ बाराद्वारी में ही एक दर्जन से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डॉक्टर निर्मल कुमार के अनुसार बाराद्वारी क्षेत्र में डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में अब तक डेंगू के 105 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जिला मलेरिया व फाइलेरिया विभाग की टीम घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव व लोगों को जागरूक कर रही है. लोग आस-पास पानी का जमाव नहीं होने दे. फाइलेरिया विभाग के कर्मचारी घर-घर जांच कर लार्वा मिलने पर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं. सभी स्थानों पर फॉगिंग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement