जमशेदपुर : जुगसलाई एमइ स्कूल रोड इस्लाम नगर में सोमवार की रात पप्पू अंसारी की टोयोटा इनोवा कार (जेएच05एएन 1725) में आग लग गयी.आग लगने से बस्तीवासी जुट गये और बाल्टी व अन्य उपकरणों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जानकारी मिलने पर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल भी पहुंची.
करीब आधा घंटा के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, कार पूरी तरह जल गयी थी. जानकारी मिलने पर पप्पू अंसारी समेत उनके घरवाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. कार की हालत देख पूरा परिवार हतप्रभ था. पप्पू अंसारी के अनुसार वे घर में सोये हुए थे. संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी. कुछ ही मिनटों में आग फैल गयी. आस पास के लोगों और दमकल ने आग बुझायी. इधर, जानकारी मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस भी पहुंची.