पति की मौत के बाद फेसबुक पर हुई दोस्ती, अब प्रेमी का शादी से इनकार
जमशेदपुर : शादी के एक वर्ष बाद पति की बीमारी से मौत के बाद विधवा हो चुकी महिला की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई. कुछ दिनों में यह प्यार में बदल गयी. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका को झांसा देकर उसके खाते से 1.50 लाख रुपये भी निकाल लिये. शारीरिक संबंध भी बनाया. पीड़िता जब गर्भवती हो गयी, तो जबरन गर्भपात करा दिया. छह वर्षों तक प्रेम संबंध चलने के बाद अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया है. पीड़िता के पैसे से ही आरोपी ने पिकअप वैन भी खरीदा, लेकिन अब फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है. मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की पीड़िता ने मामले की शिकायत आजादनगर थाने में की, लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं ली. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत कोर्ट में की. कोर्ट ने मामले में आजादनगर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बावजूद आजादनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पीड़िता पिछले तीन महीने से आजादनगर थाने का चक्कर लगा रही है. मंगलवार को पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत एसएसपी के शिकायत कोषांग में की.
दोस्ती के बाद होटल बुलाया, शादी का झांसा देकर किया यौनशोषण
जमशेदपुर : फेसबुक पर जुगसलाई की युवती को झांसे में लेकर बिहार के दरभंगा के मो शकील ने शादी करने का झांसा देकर एक माह तक यौनशोषण किया. अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है. युवक के धोखा देने पर मामला जुगसलाई थाने तक पहुंचा है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुगसलाई पुलिस की एक टीम शीघ्र ही दरभंगा के लिए रवाना होगी. इसके पहले पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि आखिर आरोपी दरभंगा में ही रहता है या उसने अपने संबंध में झूठी जानकारी युवती को दी है. आरोपी के मोबाइल नंबर के हिसाब से जुगसलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर आकर होटल में बुलाता था : दोनों के बीच पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों चोरी-छिपे जुगसलाई के एक होटल में मिलने लगे. इस बीच चार अप्रैल 2019 को शकील पहली बार युवती के साथ जबरन संबंध बनाया. यह सिलसिला आठ मई तक चला.