जमशेदपुर :अन्ना चौक- पिपला मोड़ तक बनायी जा रही सड़क कुछ दिनों से धीमी गति से चल रही है. सड़क का काम धीमा होने के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धूप होने के कारण जहां लोग धूल से परेशान हो जाते हैं, वहीं बारिश होने पर लोग फिसलन से गिर जा रहे हैं.
अतिक्रमण हटने के बाद सड़क की चौड़ाई को लेकर हुए विवाद के बाद अन्ना चौक- पिपला सड़क का काम में विराम लग गया है. काम की गति धीमी हो गयी है. गोविंदपुर के लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग अतिक्रमण हटाने में तनिक भी देर किये बिना मकान-दुकान को तोड़ दिये, लेकिन उसके बाद काम रोक दिया गया है. सड़क नहीं बनने के कारण आम लोग परेशान है. बरसात के दिनों में बारिश का पानी सड़क पर जमने के कारण फिसलन की स्थित बन गयी है. ऐसे में सड़क पर दो पहिया वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदारों ने विभाग को लिखा पत्र : अन्ना चौक- पिपला सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने भी पथ निर्माण विभाग को कई जगहों को खाली कराने को लेकर पत्र लिखा है. इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि जहां-जहां काम करना है, वहां पर कई सामान बिखरे पड़े हैं या फिर अतिक्रमण हटाना बाकी है. इस पेच को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाये. वहीं बिजली के खंभाें को हटाने का काम विभाग की ओर से तेजी से किया जा रहा है. सड़क के बीच में खड़े बिजली के कई खंभों को हटाने का काम कर दिया गया है. उसके बदले में सड़क किनारे पोल लगाने का काम किया जा रहा है.