जमशेदपुर : साकची बंगाल क्लब के पास रविवार शाम वाहन पार्किंग को लेकर पार्किंग कर्मचारी व बिरसानगर के अमित कुमार के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पार्किंग संचालक व कांग्रेस नेता शिबू सिंह पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. बीच सड़क लात-घूसे चलने से अफरा-तफरी मच गयी. टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे. उन्होंने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. सूचना मिलने पर साकची थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस दोनों पक्षों को साकची थाना ले गई.
Advertisement
ठेकेदार समर्थकों ने युवक को लात-घूंसे से पीटा
जमशेदपुर : साकची बंगाल क्लब के पास रविवार शाम वाहन पार्किंग को लेकर पार्किंग कर्मचारी व बिरसानगर के अमित कुमार के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पार्किंग संचालक व कांग्रेस नेता शिबू सिंह पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. बीच सड़क लात-घूसे चलने से अफरा-तफरी मच गयी. टाइगर […]
बिरसानगर निवासी अमित कुमार के अनुसार वह बाइक से दोस्तों के साथ मॉल से खरीदारी करने पहुंचा था. बाइक बंगाल क्लब के पास खड़ी की थी. उक्त स्थल पर पार्किंग शुल्क नहीं लगती है. बाइक निकालने के दौरान पार्किंग कर्मचारी पहुंचा और रुपये की मांग करने लगा.
उसने गाली-गलौज भी की. कुछ समय बाद 20 से 25 की संख्या में युवक पहुंचे और उसे मारने लगे. मैं जान बचाकर भागने लगा तो उनलोगों खदेड़ कर पकड़ा और पिटाई की. इस दौरान पत्थर से भी हमला किया. दूसरी ओर, पार्किंग ठेकेदार शिबू सिंह के अनुसार कर्मचारी ने पार्किंग शुल्क की मांग की तो युवक गाली-गलौज कर मारपीट पर उतर आये. साकची थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement