जमशेदपुर : उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने डॉ बदर के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी. वहीं, सिविल सर्जन ने रिपोर्ट को डीसी, स्वास्थ्य सचिव व अभियान निदेशक को भेज दिया. जांच में मामले को सही पाया गया.
Advertisement
जांच टीम ने डॉ बदर पर लगे आरोप को सही पाया, अपनी रिपोर्ट सौंपी
जमशेदपुर : उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम ने डॉ बदर के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप दी. वहीं, सिविल सर्जन ने रिपोर्ट को डीसी, स्वास्थ्य सचिव व अभियान निदेशक को भेज दिया. जांच में मामले को सही पाया गया. गौरतलब है डॉ बदर पर […]
गौरतलब है डॉ बदर पर इससे पहले भी कई आरोप लगे हैं, जिसको देखते हुए उनका तबादला किया जा सकता है. ज्ञात हो कि घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पेट दर्द व गैस की शिकायत लेकर पहुंची 55 वर्षीय महिला को डॉक्टर अशरफ बदर ने निरोध उपयोग करने के लिए कहा था. इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों लगातार विरोध कर रहे हैं डॉ बदर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कर्मचारियों ने आज तक काला बिल्ला लगाने का लिया निर्णय : डॉ अशरफ बदर में शुक्रवार को भी कर्मचारियाें ने शुक्रवार को भी काला बिल्ला लगाकर काम किया. कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी शनिवार को भी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे.
वहीं, रविवार को घाटशिला में कर्मचारी संघ की बैठक होगी, जिसमें जिला व राज्य के कई पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे. उस बैठक में इस आंदोलन को लेकर चर्चा करने के साथ ही आगे का निर्णय लिया जायेगा.
हड़ताल से मरीजों को हो रही परेशानी
जमशेदपुर. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण कई मरीजों को परेशानी होती है. अस्पताल में मरीजों को नया जीवन मिलना चाहिए. यह उनका संवैधानिक मौलिक अधिकार है. उन्होंने झारखंड प्रदेश मौलिक अधिकारों की रक्षा को लेकर उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय को पत्र भेज कर स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है. राज्य के मानवाधिकार आयोग से भी कड़ी कार्रवाई करने अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement