लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश, कई निचले इलाके में घुसा पानी(फोटो)- मौसम विभाग का अनुमान, अगले एक हफ्ते तक हो सकती बारिश, रहेंगे बादल वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में बुधवार को आसमान में उम्मीदों के बादल छाये. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. अासमान पर मानसूनी बादलाें ने अपना असर दिखाया और शहर के कई हिस्सों में हल्का अंधेरा हो गया. बुधवार की शाम हवाएं चलीं. कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. कुछ इलाकों में अपेक्षाकृत हल्की रिमझिम बारिश हुई. इससे लंबे इंतजार के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली. देर शाम तक सात मिलीमीटर बारिश का आंकड़ा पेश किया. बादल गरजे. शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. दोपहर तक 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा पारा मौसम विभाग जमशेदपुर की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में अार्द्रता की मात्रा अधिकतम 90 फीसदी रहा. न्यूनतम 52 प्रतिशत रही. माैसम विभाग की मानें, ताे अगले 24 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. अगले सात दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. सड़क से लेकर घरों तक में घुसा पानी जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित टाटा नगर फाउंड्री में बारिश के बाद जल-जमाव हो गया. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. घरों में रखा सामान बर्बाद हुआ. जन सत्याग्रह के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में आये दिन तेज बारिश के बाद हालात बिगड़ जाते हैं. सड़क से लेकर घरों के अंदर तक पानी का प्रवेश हो जाता है. आइएमडी के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान तिथि न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान अनुमान 25-जुलाई 26.0 33.0 आसमान में बादल, बारिश संभव 26-जुलाई 26.0 33.0 आसमान में बादल, बारिश संभव 27-जुलाई 26.0 33.0 आसमान में बादल, बारिश संभव28-जुलाई 27.0 34.0 आसमान में बादल, बारिश संभव 29-जुलाई 27.0 34.0 बारिश 30-जुलाई 27.0 34.0 बारिश पिछले पांच वर्ष में हुई बारिशवर्ष एक दिन में अधिकतम तापमान माह में बारिश2018 062.8 (03) 457.52017 227.0 (24) 818.72016 127.6 (15) 733.32015 105.6 (10) 356.82014 036.4(26) 258.0
BREAKING NEWS
Advertisement
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश, कई निचले इलाके में घुसा पानी
लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश, कई निचले इलाके में घुसा पानी(फोटो)- मौसम विभाग का अनुमान, अगले एक हफ्ते तक हो सकती बारिश, रहेंगे बादल वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुर जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में बुधवार को आसमान में उम्मीदों के बादल छाये. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला. अासमान पर मानसूनी बादलाें ने अपना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement