10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं मिला एक भी भूखा परिवार, खर्च नहीं हुए 32.10 लाख

जिले में नहीं मिला एक भी भूखा परिवार, खर्च नहीं हुए 32.10 लाखझारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से जिले को उपलब्ध करायी गयी थी राशिवरीय संवाददाता4जमशेदपुर जिले को झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 32.10 लाख रुपये दिये गये थे, लेकिन यह राशि खर्च नहीं हुई है. जिले में एक भी भूखा या गरीब असहाय […]

जिले में नहीं मिला एक भी भूखा परिवार, खर्च नहीं हुए 32.10 लाखझारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से जिले को उपलब्ध करायी गयी थी राशिवरीय संवाददाता4जमशेदपुर जिले को झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 32.10 लाख रुपये दिये गये थे, लेकिन यह राशि खर्च नहीं हुई है. जिले में एक भी भूखा या गरीब असहाय परिवार चिह्नित नहीं हुआ, जिससे कि इस राशि से तत्काल अनाज की सहायता उपलब्ध कराने की जरूरत पड़ी. गत वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिले को मिले 32.10 लाख रुपये सितंबर माह एवं उसके बाद सभी निकायों व पंचायतों को भेज दिये गये थे, जिसमें प्रत्येक पंचायतों को 10-10 हजार रुपये, चारों निकायों को एक-एक लाख रुपये अौर जिला मुख्यालय को पांच लाख रुपये दिये गये थे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब-असहाय, जरूरत मंद परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए गठित झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत ऐसे व्यक्ति या परिवार, जिसका कोई सदस्य कमाई नहीं करता हो, उसे 10 किलो चावल अविलंब देना है. वैसे लोग, जो बिना सहारे के रहते हैं, उनका कोई नहीं है तथा कमा कर खाने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति- परिवारों का सत्यापन पंचायत एवं वार्ड स्तर से कर उन्हें सहायता प्रदान करनी थी तथा सहायता के साथ-साथ राशन कार्ड बनाने का काम शुरू करना था. ——————-आकस्मिक खाद्यान्न कोष से पंचायत, निकायों को राशि दी गयी, लेकिन कहीं से भी खर्च होने की सूचना नहीं है अौर राशि पड़ी हुई है. जिले में में अधिकांश लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है. किसी क्षेत्र में भूखे व्यक्ति या परिवार की सूचना मिलने पर कोष की राशि से तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. – नवीन कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी. ————–किस प्रखंड को दी गयी थी कितनी राशिप्रखंड-पंचायतों की संख्या- राशिबोड़ाम-12- 1.20 लाखपटमदा- 15-1.50 लाखजमशेदपुर-55- 5.50 लाखपोटका- 34- 3.40 लाखघाटशिला- 22-2.20 लाखमुसाबनी-19- 1.90 लाखडुमरिया- 10- एक लाखगुड़ाबांदा-08- 80 हजारधालभूमगढ़- 11- 1.10 लाखचाकुलिया- 19- 1.90 लाखबहरागोड़ा- 26- 2.60 लाखकुल- 231- 23.10 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें