आयकर विभाग ने 2019-20 के लिए निर्धारित किया 472 कराेड़ वसूली का लक्ष्य
Advertisement
जमशेदपुर में रहते हैं 254 करोड़पति
आयकर विभाग ने 2019-20 के लिए निर्धारित किया 472 कराेड़ वसूली का लक्ष्य 2018-19 में विभाग ने 404 करोड़ के लक्ष्य के विपरीत वसूले थे 421 कराेड़ रुपये जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक साल में विभिन्न श्रेणियाें के सालाना आय एक करोड़ से अधिक दिखाने वाले करदाताआें की संख्या 44 प्रतिशत बढ़कर 244 हाे गयी […]
2018-19 में विभाग ने 404 करोड़ के लक्ष्य के विपरीत वसूले थे 421 कराेड़ रुपये
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक साल में विभिन्न श्रेणियाें के सालाना आय एक करोड़ से अधिक दिखाने वाले करदाताआें की संख्या 44 प्रतिशत बढ़कर 244 हाे गयी है. यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2018-19 का है. एक कराेड़ से अधिक की सालाना आय वाले कुल करदाताआें (कंपनियां, फर्म, हिंदू अविभाजित परिवार) की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह संख्या 169 थी. करोड़पतियों के अलावा दस कराेड़ से अधिक आयवालाें की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. 2017-18 में पहले जहां यह संख्या नाै थी, वहीं, 2018-19 में बढ़कर दस हाे गयी है. आयकर विभाग से 2018-19 में 35,341 नये टैक्सपेयर भी जुटे हैं.
इन लोगों ने पैन के माध्यम से टैक्स रिटर्न दाखिल किया है. आयकर विभाग इसे बेहतर उपलब्धि मान रहा है. प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय ने बताया कि लाेगाें में आयकर के प्रति जागरूकता बढ़ी है. जरूरत है इसके प्रति आैर गंभीरता दिखाने की. 2017-18 में टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालाें की संख्या जहां 2,12,395 थी, वह बढ़कर 2,47,736 हाे गयी है.
जमशेदपुर सर्किल में 11 लाख से अधिक पैन धारक हैं, जबकि रिटर्न दाखिल करने वालाें की संख्या कम है. इसमें व्यक्तिगत करदाता पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 49 (169-120) बढ़े हैं, जबकि कंपनी में 11 (44-33), एआेपी में एक (2-1), बीआेआइ की संख्या में कमी आयी है. पहले जहां कराेड़पति बीआेआइ एकमात्र टैक्स पेयर थे, वर्तमान में एक भी नहीं है. इसी तरह 10 कराेड़ से अधिक वाले टैक्स प्रेयर में भी वृद्धि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement