जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग ने जुगसलाई, हल्दीपाेखर आैर आदित्यपुर की चार लाेहा आैर स्क्रैप काराेबार से जुड़ी कंपनियाें की जांच के दाैरान पांच कराेड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी है. फर्जी तरीके से आइटीसी का लाभ हासिल कर कंपनियों ने राजस्व का नुकसान किया है. जीएसटी सर्वे में बात सामने आयी कि चाराें कंपनियाें ने ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में फर्जी कंपनी बनाकर लाेहा आैर स्क्रैप की खरीदारी की. यह काराेबार लंबे समय से संचालित किया जा रहा है.
Advertisement
चार कंपनियाें में पकड़ी गयी 5 कराेड़ रुपये की टैक्स चाेरी
जमशेदपुर : वाणिज्य कर विभाग ने जुगसलाई, हल्दीपाेखर आैर आदित्यपुर की चार लाेहा आैर स्क्रैप काराेबार से जुड़ी कंपनियाें की जांच के दाैरान पांच कराेड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी है. फर्जी तरीके से आइटीसी का लाभ हासिल कर कंपनियों ने राजस्व का नुकसान किया है. जीएसटी सर्वे में बात सामने आयी कि चाराें […]
हल्दीपोखर के श्रीहरि ट्रेडर्स, जुगसलाई के एसबी इंटरप्राइजेज, बाबा श्याम स्टील, आदित्यपुर के श्रीकृष्णा ट्रेडर्स की दुकानों और कार्यालयों में बुधवार को सर्वे किया गया. पता चला कि केंद्रीय उत्पाद विभाग ने जनवरी में इन कंपनियों की जांच शुरू की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में दो कारोबारियों की गिरफ्तारी हुई थी. इन कंपनियाें से जुड़े व्यापारियाें पर पांच करोड़ रुपये तक टैक्स चोरी का आरोप है.
ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में फर्जी कंपनी के नाम से शहर के आधा दर्जन कारोबारी हैं. अन्य कारोबारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है. राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि जीएसटी सर्वे की रिपोर्ट केंद्रीय उत्पाद विभाग को सौंप दी गयी है. केंद्रीय उत्पाद विभाग पहले से जांच कर रहा था. इसलिए आगे की जांच भी केंद्रीय उत्पाद विभाग द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement