जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत पोस्तुनगर में रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला थाना तक पहुंच गया. थाना में दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुअा. पहला पक्ष सुभाष शर्मा के साथ भाजपा महिला मोर्चा की कुछ नेत्री भी थाना पहुंचीं.
वहीं दूसरे पक्ष के बबलू टांड़ी, पत्नी बबिता पात्र और उसकी मां भी थाना पहुंचीं. महिला मोर्चा की एक नेत्री ने बबिता पात्र के पति बबलू पर थाना में उनके साथ मारपीट करने का अारोप लगाया है. मामले में सुभाष शर्मा ने कहा कि जिस जमीन के लिए विवाद हुआ, वह जमीन उसे बबुअा पासवान ने घर बनाने के लिए दिया था. उक्त जमीन पर वह झोपड़ी बना कर रहने लगा. 15 दिन पूर्व बबलू टांडी व उसकी पत्नी बबिता पात्र ने जबरदस्ती उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया. जमीन वापस करने के लिए बोलने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. वहीं, बबिता पात्र ने बताया कि उक्त जमीन उसकी मां को दी गयी है. बबिता ने सुभाष शर्मा पर उसके साथ छेड़खानी करने का अारोप लगाया है.