Advertisement
झारखंड में खुलेगा देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय
अशोक झा जमशेदपुर : झारखंड में नक्सलवाद समाप्त करने के लिए कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय खोलने की तैयारी चल रही है. यह देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय होगा. जो झारखंड में खुलने जा रहा है. वर्तमान में कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय बेलगाम (कर्नाटक) में है. जो कि 10 बटालियन के कमांडों के निरंतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास […]
अशोक झा
जमशेदपुर : झारखंड में नक्सलवाद समाप्त करने के लिए कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय खोलने की तैयारी चल रही है. यह देश का दूसरा कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय होगा. जो झारखंड में खुलने जा रहा है. वर्तमान में कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय बेलगाम (कर्नाटक) में है. जो कि 10 बटालियन के कमांडों के निरंतर प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए संचालित है.
हालांकि यह पर्याप्त नहीं है. झारखंड में एक अन्य कोबरा प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय ने अनुशंसा की है.
सिंहभूम में 500 एकड़ जमीन की तलाश : सीआरपीएफ के कोबरा प्रशिक्षण विद्यालय के लिए 500 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन ) झारखंड ने पू सिंहभूम और प सिंहभूम के डीसी, एसएसपी को पत्र लिखा है.
पत्र में दोनों जिले में पश्चिम बंगाल व ओड़िशा के सीमावर्ती इलाके में जमीन तलाशने को कहा गया है. जमीन की तलाश होते ही सूचना गृह, कारा एवं अापदा प्रबंधन विभाग रांची झारखंड को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement