शहर से मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, विधानसभाध्यक्ष, वित्तमंत्री समेत कई बन चुके हैं मंत्री
जमशेदपुर : झारखंड की सत्ता में जमशेदपुर का शुरू से दबदबा रहा है. जुगसलाई से आजसू पार्टी के विधायक रामचंद्र सहिस काे पहली बार मंत्री बनने का माैका मिल रहा है.
जुगसलाई विधानसभा से वह दो बार लगातार जीत दर्ज करा चुके हैं. वहीं, काेल्हान से पहली बार आजसू पार्टी का विधायक मंत्री बन रहा है. जमशेदपुर ने झारखंड काे दाे मुख्यमंत्री, विधानसभाध्यक्ष आैर मंत्री दिया है. खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा काे पीएम नरेंद्र माेदी की कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री का दर्जा हासिल हुअा है. बाबूलाल मरांडी की सरकार में कल्याण मंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा, वित्तमंत्री के रूप में एमपी सिंह, श्रम मंत्री के रूप में रघुवर दास ने शपथ ली थी.
इसके बाद अर्जुन मुंडा जब मुख्यमंत्री बने, ताे एमपी सिंह विधानसभाध्यक्ष आैर रघुवर दास काे नगर विकास की जिम्मेदारी मिली. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने मंत्रीमंडल में पश्चिम जमशेदपुर के विधायक सरयू राय काे मंत्री पद प्रदान किया. रामगढ़ से आजसू पार्टी के विधायक चंद्र प्रकाश चाैधरी के गिरिडीह लाेकसभा सीट से सांसद बन जाने के बाद उन्हाेंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा के बाद से ही आजसू पार्टी के काेटा से मंत्री बनाये जाने की चर्चा में सबसे ऊपर रामचंद्र सहिस का नाम चल रहा था.