जमशेदपुर : पटमदा के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह तथा जमशेदपुर सहयोग समितियां के पूर्व सहायक निबंधक सुशील कुमार चल रहे मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करेगी. पटमदा के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह पर पीटीजी डाकिया का खाद्यान्न ट्रांसपोर्टर के घर पर मिलने की विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
सहयोग समितियां के पूर्व सहायक निबंधक सुशील कुमार पर जमशेदपुर में को-अॉपरेटिव स्टोर्स लिमिटेड में पदस्थापित होने के दौरान नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों की जमीन व दुकान आवंटित में गड़बड़ी की जांच एसीबी करेगी. बताया जा रहा है, कि एसीबी ने मामले की जांच शुरू कर दी है अौर दस्तावेज की भी मांग की गयी है, हालांकि एसीबी के एसपी दीपक कुमार सिन्हा से बात नहीं होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हुई है.