जमशेदपुर : 12 मई को मतदान के दौरान जुगसलाई में उपद्रव करने के आरोपी मो सुल्तान को पुलिस ने बुधवार को पुरानी बस्ती रोड से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
सुल्तान से पूछताछ में पुलिस ने कई लोगों के बारे में जानकारी ली. वहीं, जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि इस मामले में 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ईद को लेकर शांति समिति की बैठक. जुगसलाई में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें ईद शांति पूर्ण ढंग से मनाने की बात कही गयी.