होली के दिन छेड़खानी के बाद घटना को अंजाम देने का आरोप, भुइयांडीह मुर्गा पाड़ा निवासी गेरा के खिलाफ शिकायत दर्ज
Advertisement
घर पर पथराव-फायरिंग, दो हिरासत में
होली के दिन छेड़खानी के बाद घटना को अंजाम देने का आरोप, भुइयांडीह मुर्गा पाड़ा निवासी गेरा के खिलाफ शिकायत दर्ज जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर में दीपक कुमार साहू और संदीप के घर पर युवकों ने पथराव व फायरिंग की. इसके बाद दीपक के भाई पवन को जान से मारने की धमकी […]
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर में दीपक कुमार साहू और संदीप के घर पर युवकों ने पथराव व फायरिंग की. इसके बाद दीपक के भाई पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
संदीप और दीपक ने सीतारामडेरा थाना में भुइयांडीह मुर्गा पाड़ा निवासी गेरा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में दीपक ने बताया कि होली के दिन गेरा उसके पड़ोस के घर में अाया था. होली के दौरान उसकी बहन को इशारा किया. विरोध करने पर गेरा और उसके साथी तलवार और भुजाली चमकाकर फरार हो गये.
शनिवार को दीपक साकची में अपनी जूस दुकान पर था. तभी गेरा आया और मामला खत्म करने की बात कही. दीपक ने अपने भाई पवन को उससे बात करने के लिए भेज दिया. गेरा पवन को बाइक पर बैठाकर गंडक रोड की ओर लेकर गया.
वहां उसने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली मारने की धमकी दी. वहां से भागकर पवन घर पहुंचा तो पीछे से गेरा अपने साथियों के साथ आ धमका. उसने पवन के घर पर पथराव किया. पवन बचने के लिए पड़ोसी संदीप के घर में घुस गया तो बदमाशों ने संदीप के घर पर भी तोड़-फाेड़ की. संदीप के घर पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement