17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बैठक में की संगठन विस्तार व बूथ कमेटी बनाने पर चर्चा

जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के नया रायपुर अटल नगर में हुए हादसे में टेल्को कॉलोनी क्रास रोड नंबर 15 एल 4/5 निवासी रवि तिवारी (25) समेत तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी एक कार में सवार थे. रफ्तार तेज होने के कारण कार पांच फीट गहरी खाई में गिर गयी. दुर्घटना […]

जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के नया रायपुर अटल नगर में हुए हादसे में टेल्को कॉलोनी क्रास रोड नंबर 15 एल 4/5 निवासी रवि तिवारी (25) समेत तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी एक कार में सवार थे. रफ्तार तेज होने के कारण कार पांच फीट गहरी खाई में गिर गयी. दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है.
सभी नया रायपुर के एक निर्माणाधीन होटल (एमएवाइ फेयर होटल) के कर्मचारी थे. वहां का कामकाज देख रहे थे. पुलिस के अनुसार बुधवार की तड़के साढ़े तीन बजे आइ-10 कार (जीजे10केएफ- 2221) पर सवार होकर चार युवक तेज रफ्तार में सेंध तालाब के आगे सड़क से गुजरते हुए दाहिने अोर परसादा क्रिकेट स्टेडियम की अोर न मुड़ कर बायीं अोर मुड़ गयी जहां सड़क मुड़ कर खत्म होती थी.
सड़क खत्म होने के कारण कार खाई में गिर गयी अौर कार चला रहे रायपुर के पंडरी मोवा निवासी मनाल कोसरिया(24), टेल्को कॉलोनी निवासी रवि तिवारी (25), कोलकाता के फेयर गार्डन रिच गोल्ड अब्बास लेन निवासी उमेर आलम( 22) की मौत हो गयी तथा कोलकाता निवासी सौरभ शाह(22) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बीएसएनएल में कार्यरत हैं पिता : रवि के पिता हरि शंकर तिवारी बीएसएनएल में कार्यरत है. बड़े भाई संदीप तिवारी एवं दो विवाहित बहन है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पिता अौर बहनोई रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं अौर टेल्को कॉलोनी स्थित घर में कोई नहीं है. गुरुवार की शाम तक रवि का शव टेल्को पहुंचने की संभावना है.
होटल में सेफ का काम करता था रवि
जमशेदपुर: दुर्घटना में मृत टेल्को कॉलोनी निवासी रवि तिवारी होटल में सेफ का काम करता था. रवि के दोस्तों ने बताया कि 12 जनवरी 2019 को वह भुवनेश्वर से रायपुर गया था. रवि जून 2018 में होटल की नौकरी ज्वाइन किया था अौर भुवनेश्वर में कार्यरत था. आइआइएचएम कोलकाता से रवि ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी. उसकी स्कूली शिक्षा टेल्को गुलमोहर स्कूल से हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें