14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : चंपई के बेटे ने पैसे नहीं देने पर बनाया बंधक

जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय महासचिव सह विधायक चंपई साेरेन के पुत्र बाबूलाल साेरेन ने मारपीट के एक मामले में समझाैते के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की. समझाैता कराने के लिए गणेश प्रसाद श्रीवास्तव काे करनडीह चाैक स्थित एक कार्यालय में बुलाया आैर रुपये की मांग की. विराेध करने पर बाबूलाल ने […]

जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय महासचिव सह विधायक चंपई साेरेन के पुत्र बाबूलाल साेरेन ने मारपीट के एक मामले में समझाैते के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की. समझाैता कराने के लिए गणेश प्रसाद श्रीवास्तव काे करनडीह चाैक स्थित एक कार्यालय में बुलाया आैर रुपये की मांग की. विराेध करने पर बाबूलाल ने गणेश प्रसाद श्रीवास्तव आैर उसके पुत्र काे जान से मारने धमकी दी.

घटना की जानकारी मिलने पर परसुडीह भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज सिन्हा अपने समर्थकाें के साथ थाने पहुंचे और थाना प्रभारी काे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस दल ने करनडीह स्थित चाय दुकान से बाबूलाल के कब्जे से गणेश काे छुड़वाया. परसुडीह थाने में गणेश द्वारा बाबूलाल साेरेन, मंटू गोप, पलटन, सरोज के खिलाफ रंगदारी मांगने, मारपीट करने, जबरन बैठा रखने अाैर भविष्य में जान से मारने की धमकी देने संबंधी शिकायत की है.

पुलिस ने बताया कि परसुडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना के बाद हुई मारपीट में घायल हुए सुभाष के पिता ने मुआवजा की मांग को लेकर लकी श्रीवास्तव के पिता गणेश प्रसाद श्रीवास्तव के समक्ष समझौते की बात रखी. सुभाष के पिता थाना में माैजूद साेपाेडेरा कुरमी टाेला निवासी गणेश काे करनडीह चाैक यह कहते हुए ले गये कि बाबूलाल साेरेन समझाैता करायेंगे. करनडीह चौक पर जब वे लाेग पहुंचे, ताे वहां माैजूद बाबूलाल सोरेन और उनके समर्थकों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और समझौते के एवज में एक लाख रुपये और इलाज का खर्चा देने की मांग की.

बाबूलाल ने गणेश प्रसाद को धमकाते हुए कहा कि अगर वह एक लाख रुपये नहीं देगा, तो उसके बेटे को जेल भिजवा देंगे आैर जेल में ही जान से मरवा देंगे. सूचना मिलने के बाद परसुडीह भाजपा मंडल के दर्जनों सदस्य और थाना पहुंचे, जिसके बाद पुलिस काे जानकारी मिली. परसुडीह पुलिस वहां से गणेश प्रसाद को अपने साथ खाना लेकर थाना आयी.

पुलिस सूत्राें ने बताया कि गणेश श्रीवास्तव के बेटे लकी की गाड़ी काे बुधवार को टेंपो चला रहे विनाेद यादव के नाबालिग पुत्र ने टक्कर मार दी थी.

टक्कर के बाद मारपीट शुरू कर हाे गयी. इसमें सुभाष को सिर में चोट आयी थी. घटना के बाद पुलिस ने लकी श्रीवास्तव और बम बम को हिरासत में ले लिया था, जबकि उसका साथी आकाश श्रीवास्तव फरार हाे गया था. इस घटना के संबंध में गुरुवार की रात करीब आठ बजे गणेश थाने में बैठकर अपने बेटे से बात कर रहे थे.

उसी समय धीरज यादव, विनोद यादव थाना पहुंचे आैर समझौता संबंधी बात करने के लिए उन्हें अपने साथ करनडीह चौक पर ले गये. करनडीह चौक पर पहले से बाबूलाल सोरेन, मंटू गोप, पलटन, सरोज सहित अन्य लोग मौजूद थे. जैसे ही गणेश प्रसाद करनडीह चौक पहुंचे उन्हें बाबूलाल सोरेन गंदी-गंदी गालियां देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें