13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मानगो में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बिजली मिस्त्री धराया

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू साव लाइन नंबर पांच निवासी गोविंद शर्मा को पुलिस ने घर में देसी कट्टा बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बिजली मिस्त्री का काम करने वाले गोविंद शर्मा घर के एक कमरे से छापेमारी में अर्द्धनिर्मित देसी कट्टे का बैरेल, बॉडी, बट, ट्रिगर, दो गोली और खोखा के अलावा […]

जमशेदपुर : मानगो दाईगुट्टू साव लाइन नंबर पांच निवासी गोविंद शर्मा को पुलिस ने घर में देसी कट्टा बनाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बिजली मिस्त्री का काम करने वाले गोविंद शर्मा घर के एक कमरे से छापेमारी में अर्द्धनिर्मित देसी कट्टे का बैरेल, बॉडी, बट, ट्रिगर, दो गोली और खोखा के अलावा हथियार में प्रयुक्त होने वाला लोहे का डिस्क, हैंड ड्रिल मशीन, फाइल आदि उपकरण जब्त किये गये है.
मानगो थाना में एसआइ अशोक कुमार सिंह के बयान पर घर से मिनी फैक्ट्री लगाकर हथियार बनाने और उसकी सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए गोविंद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गोविंद शर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मानगो में हथियार बनाकर घर से बेचने का खुलासा होने की घटना ने पुलिस के सूचना तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
घर के किनारे वाले कमरे में चल रहा था कारोबार
पुलिस के मुताबिक गोविंद शर्मा जिस मकान में रहता है. वहां उसकी पत्नी दो बेटा तथा एक बेटी भी रहती है. गोविंद अपने घर के किनारे वाले कमरे में लोहार जाति का होने के नाते लोहार खाना खोल रहा था. जिसमें वह जरूरत के के अनुसार देशी कट्टा बनाता था. गोविंद शर्मा ने अब तक कितने हथियार बनाकर किसको बेचा है इसका पुलिस पता लगा रही है.
सोनारी में राकेश दूबे पर गोली चलाने वाले किशन ने किया खुलासा
सोनारी नर्स क्वार्टर के पास बीते दिनों राकेश दूबे पर फायरिंग करने के आरोप में जेल में बंद किशन बलमुचू की निशानदेही पर पुलिस गोविंद शर्मा के घर तक पहुंची. किशन ने पूछताछ में सोनारी पुलिस को बताया था कि सोनारी में रहने वाले साथी नरेंद्र की मदद से उसने ढ़ाई हजार रुपये में देसी कट्टा मानगो दाईगुट्टू निवासी गोविंद शर्मा से खरीदा था.
वहीं, गोविंद शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के जरिये जरूरत के मुताबिक देसी कट्टा बनाकर बेचता था. पुलिस गोविंद के दोस्तों का पता लगा रही है. गोविंद दो से ढ़ाई हजार रुपये में कट्टा बेचता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें