Advertisement
कदमा : इडन पार्क के पास दो गुट भिड़े, फायरिंग की
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत नागर कोर्ट के इडन पार्क के पास शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो गुटों में मारपीट के दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो दोनों गुट भाग गये. उनकी एक बाइक वहीं छूट गयी. कॉलोनी वालों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थाना […]
जमशेदपुर : कदमा थानांतर्गत नागर कोर्ट के इडन पार्क के पास शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो गुटों में मारपीट के दौरान दोनों ओर से फायरिंग की गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो दोनों गुट भाग गये. उनकी एक बाइक वहीं छूट गयी. कॉलोनी वालों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए इसे बुलेट की आवाज बतायी तो लोग भड़क गये और शोर मचाते हुए पुलिस को ही खरी-खोटी सुनाने लगे.
बाद में थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो सभी शांत हुए. सूचना पाकर मंत्री सरयू राय, चितरंजन वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह समेत अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा. अचानक दो गुट के युवक भिड़ गये : इडन पार्क के आसपास के लोगों के मुताबिक पार्क में दो गुट में कुछ लड़के खड़े होकर बात कर रहे थे.
अचानक मारपीट शुरू हो गयी. वे मारपीट करते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर पीके सिंह के घर के पास आये. पीके सिंह ने उन्हें वहां से खदेड़ा. इसी दौरान करीब दो राउंड फायरिंग हुई और दोनों गुट वहां से बाइक से भाग गये.
पार्क में टहलना मुश्किल
आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. अंधेरा होते ही युवक गुट बन कर शराब और सिगरेट पीने पहुंच जाते हैं. विरोध करने वालों के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इनकी वजह से आस-पास की महिलाओं ने पार्क आना छोड़ दिया है. पुलिस की गश्ती नहीं होती है. नागर कोर्ट और पार्क के आस-पास के लोग काफी दहशत में जी रहे हैं.
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस : सरयू राय
लोगों बातें सुनने के बाद मंत्री सरयू राय ने थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर को क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और पार्क में पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही. श्री राय ने कहा कि उस क्षेत्र के मोबाइल टावर से मोबाइल का लोकेशन लें और स्थानीय निवासी का नंबर और बाहरी का छांटकर इसका पता लगायें कि कौन अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement