7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीट डीप बोरिंग कर छोड़ा, अधिकारी ने कहा-पता नहीं, लोगों ने पत्थर से ढंका

जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव इलाके में नवनिर्मित शौचालय के लिए कराया जा रहा बोरिंग दो बार फेल हो गया. पहली बार 20 फीट नीच चट्टान आने के कारण बोरिंग नहीं हो सका. वहीं दूसरी बार दलदल मिट्टी निकलने के कारण 60 फीट खोदने के बाद बाेरिंग का कार्य बंद कर दिया गया. दोनों बार […]

जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव इलाके में नवनिर्मित शौचालय के लिए कराया जा रहा बोरिंग दो बार फेल हो गया. पहली बार 20 फीट नीच चट्टान आने के कारण बोरिंग नहीं हो सका. वहीं दूसरी बार दलदल मिट्टी निकलने के कारण 60 फीट खोदने के बाद बाेरिंग का कार्य बंद कर दिया गया. दोनों बार बोरिंग करने पर 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किया जा चुका है.
इधर सफल नहीं होने पर एजेंसी ने 60 फीट डीप बोरिंग के गड्ढे को खुला छोड़ दिया, जिससे कभी भी कोई भी घटना हो सकती थी. रविवार को छठ घाट दुरुस्त करने आयी जमशेदपुर अक्षेस की टीम के सामने लोगों ने उक्त गड्ढे को खुला छोड़ने पर आक्रोश प्रकट किया अौर बंद करने की मांग की, लेकिन अक्षेस प्रशासन की टीम सिर्फ आश्वासन देकर चली गयी.
बाद में स्थानीय लोगों ने छोटे-बड़े पत्थरों से तत्काल उस गड्ढा को ढंक कर झाड़ियों से घेर दिया, ताकि लोग उधर से होकर नहीं गुजरे. दिलचस्प बात यह है कि बिना पानी की व्यवस्था किये ही प्रशासन ने छठ में उक्त शौचालय को खोलने का प्रशासन ने निर्देश दिया है.
शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में नवनिर्मित शौचालय के लिए डबल बोरिंग फेल
पानी है नहीं, छठ में शौचालय शुरू करने का प्रशासन ने दिया है आदेश
बोरिंग फेल होने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ देना घोर लापरवाही है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
कौशल्या देवी, स्थानीय बस्तीवासी
खुला छोड़े गये गड्ढे में छोटे बच्चे या जानवर के गिरने की आशंका थी, इसलिए स्थानीय लोगों ने पत्थर आदि से गड्ढे को अस्थायी तौर पर ऊपर से भर दिया है.
आरएन प्रसाद, स्थानीय बस्तीवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें