Advertisement
साकची में हेलमेट चेक कर रहे पुलिसकर्मियों ने नहीं मानी पैरवी, तो भाजपा नेता ने रुपये लेने का आरोप लगाकर किया जमकर हंगामा
जमशेदपुर : साकची कोर्ट मोड़ के पास रविवार को भाजपा नेता मनोज वाजपेयी ने सिपाही पर रुपये लेकर बगैर हेलमेट वाले चालकों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. वहीं हंगामा का फायदा उठाते हुए कई लोग अपनी बाइक लेकर फरार […]
जमशेदपुर : साकची कोर्ट मोड़ के पास रविवार को भाजपा नेता मनोज वाजपेयी ने सिपाही पर रुपये लेकर बगैर हेलमेट वाले चालकों को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. वहीं हंगामा का फायदा उठाते हुए कई लोग अपनी बाइक लेकर फरार हो गये.
घटना के संबंध में भाजपा नेता मनोज वाजपेयी और अन्य के खिलाफ पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्टेशन डायरी दर्ज की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को पुराना कोर्ट मोड़ के पास यातायात पुलिस हेलमेट और गाड़ियों के पेपर की जांच कर रही थी. इसी दौरान मनाेज वाजपेयी के परिचित की गाड़ी भी पुलिस ने पकड़ ली.
इसके बाद मनोज वाजपेयी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और उन्हाेंने साकची के यातायात थाना प्रभारी से गाड़ी छोड़ने की बात कही, लेकिन यातायात प्रभारी ने गाड़ी छोड़ने से मना कर दिया, जिसके कुछ देर के बाद मनोज वाजपेयी हेलमेट की जांच कर रहे सिपाही पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि पुलिस रुपये कमाने के लिए चेकिंग कर रही है. पुलिसकर्मी रुपये लेकर बिना हेलमेट वाले चालकों को छोड़ दे रही है.
भाजपा नेता की बात सुन वहां मौजूद लोग उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. इतने में मनोज वाजपेयी के कहने पर लोग ने पुलिसकर्मी की जेब की चेकिंग करने लगे और रुपये भी निकाल लिये. साथ ही सिपाही का हाथ पकड़ते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. हंगामा होता देख कर सभी पुलिसकर्मी एकजुट हो गये. इस बीच कई बाइक सवार मौके से फरार हो गये.
वाहन चेकिंग के दौरान पैरवी नहीं सुनने के कारण भाजपा नेता द्वारा हंगामा किया गया. उसने सिपाही पर रुपये लेने का आरोप लगाया है, जोकि गलत है. भाजपा नेता ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया है. साथ ही उसका हाथ भी पकड़ा है. इस संबंध में भाजपा नेता के खिलाफ स्टेशन डायरी दर्ज की गयी है.
शिवेंद्र , डीएसपी, यातायात, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement