Advertisement
आनंद, मद्रासी व सुखसागर के दो ठिकानों पर आइटी सर्वे
बिष्टुपुर आैर साकची में तीनों हाेटलाें के चार ठिकानाें पर देर रात तक जारी रहा सर्वे जमशेदपुर : आयकर विभाग के सर्किल 1 के आयकर उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम बिष्टुपुर स्थित आनंद हाेटल, मद्रासी आैर सुखसागर हाेटल (साकची व बिष्टुपुर) में आयकर सर्वे शुरू किया गया. आयकर अधिकारियाें की चार-चार […]
बिष्टुपुर आैर साकची में तीनों हाेटलाें के चार ठिकानाें पर देर रात तक जारी रहा सर्वे
जमशेदपुर : आयकर विभाग के सर्किल 1 के आयकर उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम बिष्टुपुर स्थित आनंद हाेटल, मद्रासी आैर सुखसागर हाेटल (साकची व बिष्टुपुर) में आयकर सर्वे शुरू किया गया.
आयकर अधिकारियाें की चार-चार सदस्यीय टीम चाराें हाेटलाें में 50 से अधिक पुलिसकर्मियाें के साथ पहुंची. हाेटल में पहुंचते ही आइटी अधिकारियाें ने कैश काउंटर, गाेदाम आदि पर कब्जा जमा लिया. थाेड़ी देर के लिए काराेबार प्रभावित हुआ, लेकिन हाेटल प्रबंधन के निवेदन पर सप्लाई बहाल कर दिया गया.
अधिकारियाें ने बताया कि तीनाें हाेटल की बिक्री समेत अन्य जानकारियां हासिल की गयीं. इसके बाद उनके बैंक खाताें की जानकारियां हासिल की गयीं, जिनमें काफी अंतर पाया गया. देर रात तक सर्वे का काम जारी रहेगा.
तीनाें हाेटलाें के जुड़े प्रबंधकाें के अलावा उनके सीए भी वहां माैजूद थे. अधिकारियाें ने बताया कि सभी कागजाताें काे जब्त करने के बाद उनका मूल्यांकन किया जायेगा, इसके बाद आयकर की देनदारी तय की जायेगी. अभी तक तीनाें हाेटलाें द्वारा अग्रिम टैक्स का भी भुगतान नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement