Advertisement
डॉ अजय ने की मांग, पत्थलगड़ी व भूख से मौत समेत छह मुद्दों की सीबीआइ जांच हो
जमशेदपुर/रांची : बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में रविवार को प्रदेश कांग्रेस का संवाददाता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पत्थलगड़ी को असंवैधानिक बता कर हो रही कार्रवाई, चिल्ड्रेन होम की जांच के नाम पर कार्रवाई, भूख से मौत, जमीन की बंदरबांट, झारक्राफ्ट में गड़बड़ी व इलाज के अभाव में […]
जमशेदपुर/रांची : बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में रविवार को प्रदेश कांग्रेस का संवाददाता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि पत्थलगड़ी को असंवैधानिक बता कर हो रही कार्रवाई, चिल्ड्रेन होम की जांच के नाम पर कार्रवाई, भूख से मौत, जमीन की बंदरबांट,
झारक्राफ्ट में गड़बड़ी व इलाज के अभाव में एमजीएम, रिम्स और पीएमसीएच में मौत की सीबीआइ जांच हो, ताकि दूध का दूध अौर पानी का पानी हो सके. डॉ अजय ने कहा कि जनता मालिकाना हक को लेकर ठगा हुआ महसूस कर रही है. पूरे मामले में सरकार जवाब दे कि मालिकाना हक देने पर सरकार अौर भाजपा का सुर क्यों बदल गया.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि चिल्ड्रेन होम की जांच में मिशनरी को टारगेट कर कार्रवाई करना गलत है. पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर यह कार्रवाई की गयी. डॉ अजय ने कहा कि गलत विदेश नीति की वजह से ईरान से तेल का आयात प्रभावित हो रहा है. इससे पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में और वृद्धि होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement