Advertisement
श्मशान की जमीन घेरने का प्रयास, हंगामा
जमशेदपुर : उलीडीह बस्ती में असामाजिक तत्वों द्वारा खूंटा गाड़कर मंगलवार को आदिवासी हो समाज की श्मशान घाट घेरने का प्रयास किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर बस्तीवासियों ने असामाजिक तत्वों को वहां से खदेड़ दिया. बस्तीवासियों का कहना था कि उनके समाज की श्मशान घाट को भू-माफिया व असामाजिक तत्व बार-बार अतिक्रमण […]
जमशेदपुर : उलीडीह बस्ती में असामाजिक तत्वों द्वारा खूंटा गाड़कर मंगलवार को आदिवासी हो समाज की श्मशान घाट घेरने का प्रयास किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर बस्तीवासियों ने असामाजिक तत्वों को वहां से खदेड़ दिया. बस्तीवासियों का कहना था कि उनके समाज की श्मशान घाट को भू-माफिया व असामाजिक तत्व बार-बार अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं. अतिक्रमण करने से रोकने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
उनका कहना था कि अगर प्रशासन ने 24 घंटे में अतिक्रमण नहीं रोका, तो आदिवासी हो समाज के लोग एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे. विवाद की सूचना पाकर उलीडीह थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली के नेतृत्व में श्मशान में अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम एक मांग पत्र को आप्त सचिव को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल सुरा बिरुली, राजेश कंडेयांग, उपेंद्र बानरा अादि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement