25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो महीने में दो शादी कर युवक चर्चा में, पहली पत्नी पहुंची थाना

प्रखंड के चौबे गांव में एक चौंकाने वाली शादी ने गांव के लोगों का ध्यान खींच लिया है. एक युवक विकास कुमार दास महज दो महीने में दो शादी कर चर्चा में आ गया.

चलकुशा. प्रखंड के चौबे गांव में एक चौंकाने वाली शादी ने गांव के लोगों का ध्यान खींच लिया है. एक युवक विकास कुमार दास महज दो महीने में दो शादी कर चर्चा में आ गया. विकास कुमार दास कोलकाता में रहकर एक होटल में काम करता था. वहीं दो माह पहले उसने पड़ोसी की बेटी से शादी कर ली. गांव चौबे लौटने के बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली. बाद में जब भेद खुला, तो दोनों विवाहिता चलकुशा थाना पहुंच गयीं. अब युवक थाना में बंद है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है मामला

युवक विकास कुमार दास (पिता मनोज दास) कोलकाता के एक होटल में कई वर्ष से काम कर रहा था. वहीं पड़ोसी गिरिडीह राजधनवार निवासी दशरथ दास की बेटी से उसे प्यार हो गया. इसके बाद मार्च 2025 में काली घाट मंदिर, कोलकाता में दोनों की शादी हो गयी. शादी में लड़की पक्ष के अभिभावक मौजूद थे, लेकिन प्रेम विवाह की जानकारी युवक ने घरवालों को नहीं दी. इधर, विकास कुमार दास के पिता मनोज दास ने अपने बेटे का रिश्ता विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चौथा गांव में तय किया. शादी की तिथि तय होने के बाद युवक को गांव बुलाया गया और उसने 29 अप्रैल 2025 को दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी की बात पता चलने पर पहली पत्नी के पिता और उसके परिजन चलकुशा थाना पहुंचे. थाना में युवक के खिलाफ दूसरी शादी के विरुद्ध आवेदन दिया गया. इसकी जानकारी दूसरी पत्नी और उसके मायके वालों को मिलने के बाद सभी आश्चर्य में पड़ गये. दोनों लड़की पक्ष के परिवार के लोग थाना में न्याय की गुहार लगा रहे हैं. थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने कहा कि दोनों पत्नी के परिजन थाना आये हैं. एक परिवार कोलकाता से आया है और उसने आवेदन दिया है. इस आवेदन के आधार पर कोलकाता पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel