हजारीबाग. वट सावित्री पूजा भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस त्योहार में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और परिवार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं. इस त्योहार को लेकर रविवार को हजारीबाग के बाजार में काफी रौनक दिखी. सुहागिन महिलाएं शृंगार सामग्री, पूजा के सामान, नयी साड़ियों की खरीदारी करते देखी गयीं. मेहंदी लगाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ रही. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने बट सावित्री पूजा की तैयारी में लगी महिलाओं से बातचीत की.
पहली बार पूजा करने वाली महिलाएं
कनहरी की सुरभि सिंह पहली बार 26 मई को वट सावित्री पूजा करेगी. उन्होंने कहा, मैं इस त्योहार को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पूजा की सारी तैयारी कर ली है. पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखूंगी. एसपी कोठी हाउसिंग कॉलोनी की अंजली सिंह ने कहा कि पहले मम्मी को पूजा करते देखती थी. इस साल मैं पहली बार पूजा करने जा रही हूं. मेरी शादी 10 मई को हुई है, और मैं खुशनसीब हूं कि सिर्फ 16 दिन बाद यह पर्व मनाने का अवसर मिला. हुरहुरू की संगीता कुमारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पति को परमेश्वर माना जाता है. इस त्योहार को हर सुहागिन महिला को मनाना चाहिए.वट वृक्ष की पूजा और विशेष परंपराएं
माउंट एग्माउंट स्कूल के पास रहने वाली प्रियंका पांडेय ने कहा कि 26 मई को उपवास रखकर पति की लंबी आयु के लिए पूजा करूंगी. यह पूजा मैं पिछले 10 वर्षों से कर रही हूं. पुलिस लाइन की मोनिका ने कहा कि यह पूजा हमारी परंपराओं में शामिल है. सोमवार की सुबह बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करने के बाद पति को वर के पत्ते से पंखा लगाऊंगी. इसके बाद ही प्रसाद ग्रहण करूंगी. मटवारी की श्वेता सिंह ने कहा कि वट सावित्री पूजा मैं 14 साल से कर रही हूं. कल मैं सोलह शृंगार कर वटवृक्ष की पूजा करूंगी. कनहरी की सुनीता सिंह ने कहा कि दिनभर उपवास रखूंगी और सुबह बरगद के पेड़ में पूजा करूंगी. पति की लंबी आयु के लिए 101 फेरे लगाऊंगी. शाम में पति के नाम पर मेहंदी लगाऊंगी. मुफस्सिल थाना के पास रहने वाली किरण यादव ने कहा कि वट सावित्री पूजा को लेकर सारी तैयारी कर ली है. पति के लिए सजना अच्छा लगता है. कल उपवास रखूंगी और पूजा के बाद पति का चरण स्पर्श करूंगी. डेमोटांड़ की रीमा सिन्हा ने कहा कि यह पूजा मैं सात वर्षों से लगातार कर रही हूं. सालभर से इस त्योहार का इंतजार रहता है. पूजा के दिन पंडित जी से पतिव्रता सावित्री और सत्यवान की कथा भी सुनूंगी. देवांगना चौक की प्रियांशु ने कहा कि आज मैंने मेहंदी रचाई है. कल पति की लंबी आयु के लिए सोलह शृंगार कर वटवृक्ष की पूजा करूंगी. भारतीय संस्कृति में माना जाता है कि इसी पूजा के कारण ही सावित्री ने सत्यवान को पुनः जीवन दिलाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है