31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर टंडवा रोड सूर्य मंदिर के पास स्थित राधा मोहन इन होटल से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बड़कागांव. पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर टंडवा रोड सूर्य मंदिर के पास स्थित राधा मोहन इन होटल से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें दो युवती, दो युवक, होटल संचालक व एक दलाल शामिल है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राधा मोहन इन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. सोमवार को पुलिस ने उक्त होटल में छापामारी कर आपत्तिजनक स्थित में युवक-युवती को पकड़ा. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं. समाचार लिखे जाने तक कानूनी कार्रवाई की जा रही थी.

मारपीट व निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने का आरोप

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के गंगपांचो गांव में मारपीट और निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने को लेकर बसारिया निवासी भोला प्रसाद ने बरकट्ठा थाना में सोमवार को शिकायत दर्ज करायी. श्री प्रसाद ने बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल के बगल में वे जमीन खरीद कर मकान बना रहे थे. 18 मई की रात एक कार में सवार होकर कुछ लोग आये और मारपीट करते हुए घर की निर्माणाधीन दीवार गिरा दी. वे कह रहे थे कि अगर मकान बनाना है तो पांच लाख रुपये दो. भोला प्रसाद ने चार नामजद सहित छह लोगों को आरोपी बनाया है.

अलग-अलग जगह हुई मारपीट में चार लोग घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गये. सोमवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में शिलाडीह निवासी संदीप कुमार (24 वर्ष) और अनिल प्रसाद (36 वर्ष) घायल हो गये. वहीं, रविवार 18 मई की शाम को हुई एक अन्य मारपीट की घटना में गुंजरा निवासी तेतरी कुमारी (24 वर्ष) और परसाबाद निवासी रोहित पासवान (31 वर्ष) घायल हो गये. सभी का इलाज बरकट्ठा सीएचसी में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद तेतरी कुमारी को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel