हजारीबाग. हजारीबाग में बुधवार को नये एसपी अंजनी अंजन ने पदभार ग्रहण किया. हजारीबाग के तत्कालीन एसपी अरविंद कुमार सिंह ने नये एसपी को पदभार सौंपा. एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करूंगा. बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता होगी. जिले में शांति व्यवस्था कायम किया जायेगा. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ बैठकर रणनीति बनायी जायेगी. जिलेवासियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी योजना बनायी जायेगी. इससे पहले उन्होंने एसीबी एसपी, लातेहार और गुमला में सेवा दी है. योगदान देने के पूर्व नये एसपी को मेजर कुमार देववर्त ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद समेत जिले के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है