विष्णुगढ. प्रखंड के बंदखारो निवासी धनंजय महतो की सऊदी अरब में शनिवार को मौत हो गयी. वह वहां एलएनटी कंपनी में काम करता था. उसकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. परिजनों ने कंपनी से धनंजय महतो का शव जल्द-से-जल्द घर भेजने और मुआवजे की मांग की है. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने प्रवासी मजदूर के गांव जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को मिलने वाला लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
फरार नामजद आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. सलीमपुर, थाना गिद्धौर, जिला चतरा निवासी नामजद अभियुक्त जियायाउल अंसारी (पिता इब्राहिम अंसारी) को पेलावल पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जियाउल अंसारी काफी समय से फरार चल रहा था. पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई.मजिस्ट्रल स्कूल का हुआ ऐरावत वैदिक गुरुकुल में विलय
इचाक. प्रखंड के परासी में संचालित मजिस्ट्रल पब्लिक स्कूल का विद्यालय प्रबंधन समिति ने शनिवार को ऐरावत वैदिक गुरुकुल फाउंडेशन में विलय कर दिया. इसके बाद निर्देशक चंदन वाली, कुलदीप प्रजापति और गजेंद्र प्रजापति ने संयुक्त रूप से स्कूल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर शिक्षक संतोष प्रजापति, राजीव सिंहा, नेहरू प्रजापति, परमानंद प्रजापति, उमेश गुप्ता, महेंद्र राम, बालेश्वर प्रजापति, जुगेश्वर प्रजापति, प्राचार्य सुरेंद्र पांडेय, रामचंद्र साव, अनामिका कुमारी, गीता कुमारी, रूबी देवी, आशा देवी, प्रिया कुमारी, ज्योति कुमारी, कुंती देवी, अनीता देवी, चमेली देवी समेत कई विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है