चौपारण. सीओ संजय कुमार यादव ने गुरुवार को पपरो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सेविका-सहायिका केंद्र पर मौजूद थी, पर बच्चों की संख्या बहुत कम थी. इस पर सीओ ने सेविका और सहायिका से बच्चों की कम उपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगी. साथ ही बच्चों की उपस्थिति केंद्र पर शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
अवैध बालू लदा हाइवा सीओ को देख भागा
चलकुशा. प्रखंड के सेवाटांड़ में बुधवार रात अवैध रूप से बालू लादकर आ रहा एक हाइवा सीओ अमृता सिंह को देखकर फरार हो गया. बीडीओ सह सीओ अमृता सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रात के समय डंपर और हाइवा से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है. रात 10 बजे गश्ती के दौरान एक हाइवा बालू लादकर आ रहा था. सीओ को देखकर चालक तेज गति से गाड़ी चलाने लगा. इस दौरान गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगा होने के कारण उसकी जानकारी नहीं मिल पायी.
बिहारी कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं को मिले स्कूल बैग
हजारीबाग. बिहारी कन्या मध्य विद्यालय में अध्ययनरत 170 छात्राओं को गुरुवार को स्कूल बैग मिला. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार प्रधान ने छात्राओं के बीच बैग का वितरित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी, सुरेंद्र कुमार, गीतिका सिन्हा, श्वेता भारती, नेहा निवेदिता, सोनी देवी, सुमन कुमारी, नमिता देवी, स्वीटी कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा एसएमसी के सदस्य व प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है