29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री व हाइवा मालिकों के बीच झड़प, कई घायल

केरेडारी के जोरदाग में ट्रांसपोर्टिंग को लेकर बुधवार रात पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके समर्थकों तथा हाइवा मालिकों के बीच झड़प हो गयी.

हजारीबाग. केरेडारी के जोरदाग में ट्रांसपोर्टिंग को लेकर बुधवार रात पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके समर्थकों तथा हाइवा मालिकों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जम कर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज केरेडारी सीएचसी में किया गया. हाइवा मालिकों ने बताया कि योगेंद्र साव ने प्रति टन दस रुपये लेवी मांगा था. नहीं देने पर 19 मई की सुबह से ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया गया. उनके समर्थक हाइवा ड्राइवरों के साथ मारपीट भी किया. घटना की सूचना मिलने पर 21 मई की शाम हाइवा मालिक जोरदाग पहुंचे. जहां योगेंद्र साव और उसके समर्थक हाइवा मालिकों से भिड़ गये. इस संबंध में हाइवा मालिकों ने योगेंद्र साव, दिलीप साव, उनके दो अंगरक्षक समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों पर थाना में आवेदन दिया है. वहीं योगेंद्र साव ने पगार ओपी को आवेदन देकर सरोज साव, कंचन यादव, लक्ष्मण साव, गुरुदयाल साव, अरबिंद साव, अरुण साव, अरुण समेत आठ नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है. दिये गये आवेदन में योगेंद्र साव ने बताया कि हाइवा से सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुआ है. भवन में मेरा 50 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था, उसे लूट लिया गया है. साथ ही मेरे बॉडीगार्ड के साथ धक्का-मुक्की की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel