25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना के सम्मान में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली

भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली.

बड़कागांव. भारतीय सेना के पराक्रम, ऑपरेशन सिंदूर और वीर शहीदों के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. यह हमारे लिए गौरव के समान है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि भारतीय सेना की जीत हमेशा हुई है. जिला महामंत्री रामपति राम ने कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना ने सबक सिखा दी. हम सभी भारतवासी देश की सेना के कर्जदार हैं. इस अवसर पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मंडल सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला महामंत्री रामपति राम, पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता सह पूर्व जीप सदस्य टुकेशवर प्रसाद, सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मंडल महामंत्री नरसिंह, शिबू मेहता, पूर्व महामंत्री इंद्र भूषण कुमार, अरुण मालाकार, कैलाश राणा, धर्मेंद्र प्रसाद, अनुज यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बरही में मार्केट बिल्डिंग का विरोध अनुचित: जिप उपाध्यक्ष

बरही. जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव ने बताया कि करियातपुर बाजार स्थित हजारीबाग जिला परिषद की जमीन पर मार्केट बिल्डिंग के निर्माण की योजना का विरोध करना सही नहीं है. ग्रामीणों का यह विरोध का रवैया सही नहीं माना जायेगा. मार्केट बिल्डिंग के बन जाने से जिला परिषद की जमीन का सही इस्तेमाल होता और इससे करियातपुर बाजार का विकास होता. हजारीबाग जिला परिषद ने इस जमीन पर 10 गुणा 12 फीट की सौ दुकान के निर्माण का ब्लू प्रिंट बनाया है. शुरुआत में 67 दुकानों का निर्माण होगा. हर दुकान के साथ छह फीट का बरामदा भी होगा. मार्केट बिल्डिंग दो तल्ला होगी. इसके लिए पंद्रहवें वित्त आयोग से दो करोड़ 40 लाख की राशि विमुक्त कर दी गयी है. इसके लिए बहुत प्रयास करना पड़ा है. दुकानें पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को ही आवंटित किये जाते. यह जन उपयोगी योजना में बाधा पहुंचाना ठीक नहीं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विरोध छोड़ दें और मार्केट बिल्डिंग बनने दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel