इचाक. प्रखंड में नशाखोरी और जुआ के बढ़ते कारोबार से लोग त्रस्त है. इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए इचाक थाना समेत कई गांवों में बैठकें की जा रही हैं. 26 ड्रग्स पैडलरों पर केस दर्ज होने के बावजूद अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा. इचाक में बरियाठ, कुरहा, अलोंजा, मंगुरा, करियातपुर, चपरख हदारी, परासी, बरकाखुर्द, बरकाकला दरिया, रतनपुर, जोगीडीह, जमुआरी, दांगी, डुमरौन, मनाई, कनोदी में ड्रग्स और जुआ का धंधा जोरों पर चल रहा है. इचाक मोड़ से लेकर इचाक बाजार तक 15 से 20 जगहों पर ड्रग्स और जुआ का अड्डा है. सूत्रों का कहना है कि यहां हजारीबाग और बरही प्रखंड के नशेड़ी युवक ड्रग्स खरीदने आते हैं. इसके अलावा खुटरा से लेकर डाढा नदी के पुल तक सात से आठ जगह अड्डा बना रहता है. आदर्श युवा संगठन के अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह दो से तीन करोड़ रुपये का कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा जुआ और नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, तो इसके खिलाफ इचाक की जनता के सहयोग से इचाक बाजार, करियातपुर, दरिया, डुमरौन, देवकुली समेत संपूर्ण प्रखंड को बंद किया जायेगा. बंद को सफल बनाने के लिए जल्द ही इचाक में सर्वदलीय बैठक बुलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है