पदमा. पदमा ओपी पुलिस ने 25 मई की रात गश्ती के दौरान चोरी की बाइक के साथ पदमा निवासी अनिल कुमार मेहता उर्फ पांडे (पिता गंदौरी मेहता) को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर तीन और बाइक बरामद हुई. ओपी प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात 9:30 बजे इटखोरी मोड़ के पास गश्ती के दौरान बाइक चेकिंग की जा रही थी. तभी एक तेज गति से आ रही बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा. बाइक के कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकारी. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी की तीन और बाइक बरामद की गयी, जिसमें दो बिना नंबर की बाइक शामिल हैं. उसने बाइक चोरी में शामिल तीन अन्य युवकों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. गश्ती दल में ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह, एसआई आलोक सोरेन, एएसआई राजकुमार सिंह, मनोज महतो, हवलदार शनिचर हांसदा, विजय पांडे, सिपाही प्रकाश चंद्र महतो, आशेश्वर राय, हरिभूषण यादव, मो मुश्ताक, सतीश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है