23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों से भरी सवारी गाड़ी तालाब में पलटी, कई घायल

प्रखंड के खुटरा बड़की अहरी तालाब में बुधवार दोपहर 12:30 बजे स्कूली बच्चों से भरी सवारी गाड़ी (जेएच02एस-5560) पलट गयी.

इचाक. प्रखंड के खुटरा बड़की अहरी तालाब में बुधवार दोपहर 12:30 बजे स्कूली बच्चों से भरी सवारी गाड़ी (जेएच02एस-5560) पलट गयी. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गये. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया. हादसे में मनाई गांव के समाजसेवी सत्येंद्र यादव के पुत्र आदर्श कुमार के हाथ में चोट लगी है. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है. वहीं, पुत्री अदिति कुमारी (कक्षा तीन) की कमर में चोट लगी. सायलकला गाव की अंजनी (कक्षा चार) को सिर में चोट लगी है. इन तीनों बच्चों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में हुआ. वहीं, चार बच्चों का इलाज आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में हुआ. 8-10 स्कूली बच्चों का प्राथमिक उपचार सीएचसी इचाक में कराने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. सभी बच्चे कैंपियन बेसिक अकादमी इचाक के विद्यार्थी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी का चालक मनाई निवासी संजय यादव नशे में धुत था. मोबाइल पर बात करते हुए वह गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से हादसा हो गया. गाड़ी में बैठे तीन-चार बच्चे गाड़ी से बाहर पानी में फेंका गये. तालाब में कीचड़ होने के कारण बच्चों को हल्की चोटें लगीं. सवारी गाड़ी में केजी से लेकर आठवीं कक्षा तक के 26 बच्चे बैठे हुए थे. इधर, पुलिस ने सवारी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. छात्र आदर्श कुमार, अदिति कुमारी, अंजनी, अंशिका रानी और अंजली रानी को हल्की चोट आयी है.

अभिभावक खुद वाहन की व्यवस्था कर स्कूल भेजते हैं : सचिव

विद्यालय के सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि अभिभावक अपने खुद वाहन की व्यवस्था कर निजी खर्च पर अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं. विद्यालय प्रबंधन की ओर से वाहन नहीं दिया गया है. चालक के नशापान करने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चालक मोबाइल से बात कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी असंतुलित हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel