Advertisement
जिले के स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बढ़ाने का निर्देश
हजारीबाग : डीइओ सरिता दादेल ने बुधवार को हिंदू प्लस टू स्कूल में सभी कोटि के विद्यालयों के एचएम के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीइओ ने स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. वहीं पेयजल व शौचालय की स्थिति को बेहतर बनाने का उन्होंने निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में स्कूलों […]
हजारीबाग : डीइओ सरिता दादेल ने बुधवार को हिंदू प्लस टू स्कूल में सभी कोटि के विद्यालयों के एचएम के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीइओ ने स्कूलों में पठन-पाठन को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. वहीं पेयजल व शौचालय की स्थिति को बेहतर बनाने का उन्होंने निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में स्कूलों को दी गयी विकास की राशि का लेखा-जोखा किया गया. वहीं स्कूल के विकास कार्यों में राशि को खर्च करने को कहा गया. वहीं शिक्षा के स्तर में सुधार की भी बातें कहीं गयी.
आइसीटी की ट्रेनिंग: आरएमएसए कार्यालय में जिले के चयनित 25 उवि के दर्जनों एचएम को आइसीटी की ट्रेनिंग दी गयी. डीइओ ने बताया कि सरकार ने हजारीबाग जिले में 25 उवि का चयन किया है, जहां कंप्यूटर की पढ़ाई होगी. इसके लिए सरकार ने आइएलएफएस कंपनी को जिम्मेवारी दी है. कंपनी स्कूलों में कंप्यूटर की सप्लाई देगी. डीइओ ने बताया कि तैयारी की जा रही है. फरवरी माह से बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement