Advertisement
देश में नोटबंदी होगी सफल
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के घाटो रोड के समीप एनएच-33 के किनारे मनोकामना भवन स्थित सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन हुआ. उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बैंक, रांची के क्षेत्रीय प्रबंधक जेआर दरोच, चरही शाखा प्रबंधक राजीव कुमार निराला, जिप सदस्य […]
चरही : चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत के घाटो रोड के समीप एनएच-33 के किनारे मनोकामना भवन स्थित सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन हुआ. उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बैंक, रांची के क्षेत्रीय प्रबंधक जेआर दरोच, चरही शाखा प्रबंधक राजीव कुमार निराला, जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, प्रमुख अनुक्षी देवी व उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि चरही में सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया की शाखा के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. बैंक से मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ बैंक के खाताधारियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ-साथ हर व्यक्ति का बैंक में खाता होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक को कैशलेस बनाना है.
कैशलेस लेनदेन से देश का विकास होगा. नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि पुराने नोट के बंद होने से भले ही कुछ दिनों के लिए लोगों को परेशानी हुई, लेकिन यह देश के विकास में सफल साबित हो रहा है. मौके पर चुरचू जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑप इंडिया, रांची के क्षेत्रीय प्रबंधक जेआर दरोच, चरही शाखा प्रबंधक राजीव कुमार निराला, सहायक प्रबंधक लूसी एक्का, अभय कुमार, एलडी एम नरेंद्र सिंह, उप-प्रमुख चोलेश्वर महतो, चरही मुखिया महादेव सोरेन, चनारो मुखिया रेश्मी देवी, वन परिसर पदाधिकारी एसएन सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, नगर अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिन्हा, सुदामा प्रजापति, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रविल यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सिंह, बबलू सिंह, सुजीत सिंह, मकसूदन सिंह, फूलेश्वर महतो, तरजिंदर कौर. बबीता सिंह,अमित कुमार, बालदेव गंझू, योगेंद्र साव, अजीत सिंह, कांग्रेस के लखराज सिंह, अलख सिंह, भानु प्रताप सिंह, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो, मांसू ठाकुर, महालाल हांसदा समेत आनंद सिंह, उमेश सिंह, सुधीर सिंह, लालचंद महतो, बबलू कुमार व धीरज समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement