मासी मारसाल स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 हैज 60 ,मौके पर संबोधित करते मुख्यअतिथि जिला षिक्षा अधिक्षक सरिता डाडेल 25 हैज 61,विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत करते मुखिया अंजु सिंह25 हैज 62,नृत्य प्रस्तुत करते विधार्थी हेडलाइन…विद्यार्थी जीवन में खेल का काफी महत्व चरही. चुरचू प्रखंड के चरही मासी मारसाल स्कूल में 23वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसके मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सरिता डाडेल, विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर ,चरही मुखिया अंजू सिंह ,पंसस अनुक्षी देवी थे. मौके पर जिला जिला शिक्षा अधीक्षक सरिता डाडेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का काफी महत्व है. खेलकूद उतना ही जरूरी है जितनी पढ़ाई. उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मन का निवास होता है. इस तरह के खेलकूद का आयोजन से विद्यार्थी में खेल में बेहतर करने का मनोबल बढ़ता है. 23वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 18 स्पर्द्धा का आयोजन किया गया. जिसमें 100 मीटर रेस, 22 मीटर रेस, रिले, 3000 मीटर रेस, भूतपूर्व विद्यार्थियों का 100 मीटर रेस के अलावा कई रंगारंग डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के विद्यार्थियों को चार हाउस लोयोला, जेवियर, सिद्धू-कान्हू, चांद भैरव में बांट दिया गया था. जिसमें लोयोला प्रथम, चांद भैरव द्वितीय, सिद्धू कान्हू तृतीय व जेवियर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल दयाल कुजूर, सिस्टर जेम्मा, फादर सीरिल, चुरामन महतो, महादेव राणा, महादेव सोरेन, मनोज हांसदा, महालाल हांसदा, तालेश्वर महतो, ताहाराम हेंब्रोम, अनुप टुडू, लीली मरांडी, रूबेन लकड़ा, अशोक रविदास, लवनाथ गोस्वामी, कपिल हेंब्रोम, मार्शल बेसरा, सावना मांझी, वीना टूटी, सरोज टोप्पो सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मासी मारसाल स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
मासी मारसाल स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 25 हैज 60 ,मौके पर संबोधित करते मुख्यअतिथि जिला षिक्षा अधिक्षक सरिता डाडेल 25 हैज 61,विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत करते मुखिया अंजु सिंह25 हैज 62,नृत्य प्रस्तुत करते विधार्थी हेडलाइन…विद्यार्थी जीवन में खेल का काफी महत्व चरही. चुरचू प्रखंड के चरही मासी मारसाल स्कूल में 23वीं वार्षिक क्रीड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement