… वज्रगृह व मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया 25 बरही 02 जायजा लेते डीसी एसपी व अन्य अधिकारी बरही़ उपायुक्त हजारीबाग मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा ने बुधवार को बरही में चुनाव की व्यवस्था का जायजा लिया़ उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, डीएसपी सुनील कुमार रजवार, डीसीएलआर प्रभात कुमार, बीडीओ विवेक कुमार मेहता भी थे़ वे आइटीआइ भवन गये. जिसे वज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया है़ उन्होंने मतदान के बाद मतपेटियों के संग्रहण की व्यवस्था का जायजा लिया़ वहां मतपेटियों के संग्रहण के लिए 18 काउंटर बनाये गये हैं. मतदान के बाद पोलिंग पार्टी इन काउंटरों पर मतपेटियां व अन्य चुनावी सामग्री जमा करा सकेंगी़ वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया़ उपायुक्त व एसपी के साथ अधिकारियों की टीम ने बेंद्गी, रसोईयाधमना, पंचमाधाव व बरसोत के कई मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया़ उपायुक्त व एसपी ने अनुमंडल प्रशासन को चुनाव प्रक्रिया का संचालन व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई निर्देश दिये़ पोलिंग पार्टी के लिए गद्दे, रजाई की व्यवस्था रहेगी उपायुक्त ने अनुमंडल प्रशासन को निर्देश दिया कि ठंड को देखते हुए क्लस्टर व मतदान केंद्रों पर गद्दा, कंबल व अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया़
Advertisement
… वज्रगृह व मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया
… वज्रगृह व मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया 25 बरही 02 जायजा लेते डीसी एसपी व अन्य अधिकारी बरही़ उपायुक्त हजारीबाग मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा ने बुधवार को बरही में चुनाव की व्यवस्था का जायजा लिया़ उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार, बरही एसडीओ शब्बीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement