विकास के नाम पर वोट मांग रहे प्रत्याशी 25कोडपी6जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी.25कोडपी10जिप प्रत्याशी रेखा देवी.25कोडपी11जिप प्रत्याशी नीलू देवी.25कोडपी12जिप प्रत्याशी मंजु देवी.25कोडपी13पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी.कोडरमा बाजार. जिप प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के सर्वागींण विकास का वादा कर रहे हैं. योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी : कोडरमा भाग संख्या पांच की जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी ने बुधवार को करमा, झुमरी, लोचनपुर, पुरनानगर, अंबाटांड़, कांगोबिगहा आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि यदि जनता ने सेवा करने का मौका दिया, तो लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी. मौके पर दीपक यादव, सुरज कुमार, सदानंद साव, विजय शर्मा आदि थे़महिलाओं व युवाओं को मिलेगा अधिकार : कोडरमा भाग संख्या चार की जिप प्रत्याशी रेखा देवी गोलवाढाब, जामू, बुच्चीटांड, बेहराडीह, गरहाई, कमयडीह, अनंतडीह, वृंदा, चिगलाबर आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांगा़ मौके पर गोपाल यादव, सुभाष राणा, चंद्रदेव यादव, अशोक कुमार, तुलसी यादव, सुजीत पासवान आदि थे.क्षेत्र का विकास करूंगी : कोडरमा भाग संख्या चार से जिप प्रत्याशी नीलू देवी ने लोकाई, वृंदा, गरहाई, मलियाई, कमयडीह, लरियाडीह, बुच्चीटांड़, सोंदेडीह आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र से बेरोजगारी दूर करने व महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए एक मौका दें. सबके सहयोग से क्षेत्र का विकास करूंगी. मौके पर विजय यादव, प्रमोद चौधरी, दिलीप सिंह, ब्रहमदेव यादव, मुनीलाल दास, कामेश्वर राणा, भुवनेश्वर राणा, कुलदीप ठाकुर आदि थे़ हर हाथ को मिलेगा रोजगार : कोडरमा भाग संख्या पांच की जिप प्रत्याशी मंजू देवी ने बुधवार को अंबाटांड़, चांदेडीह, चुटियारो, लोचनपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र में सिंचाई की संपूर्ण व्यवस्था करेंगे. बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेंगे. मौके पर विकास कुमार, अरुण रजवार, जगदीश रजवार, संतोष श्रीवास्तव, यशवंत कुमार, जगदीश ठाकुर, सुनील रजक, दिनेश सिंह, आई डी राम आदि थे़ क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग करें : खरकोटा पंचायत की पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी ने ढेबुआडीह, गोलवाढाब, हरिजन टोला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि खरकोटा पंचायत वर्षों से उपेक्षित है. यदि जनता ने उन्हें मौका दिया, तो क्षेत्र का सर्वागींण विकास किया जायेगा. मौके पर चंद्रदेव यादव, डाॅ रवींद्र प्रसाद, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, तालेश्वर सिंह, तुलसी सिंह, प्रकाश यादव, बंधन यादव, सुरेंद्र यादव, जागेश्वरी देवी आदि थे़
Advertisement
विकास के नाम पर वोट मांग रहे प्रत्याशी
विकास के नाम पर वोट मांग रहे प्रत्याशी 25कोडपी6जिप प्रत्याशी इंद्रामणि कुमारी.25कोडपी10जिप प्रत्याशी रेखा देवी.25कोडपी11जिप प्रत्याशी नीलू देवी.25कोडपी12जिप प्रत्याशी मंजु देवी.25कोडपी13पंसस प्रत्याशी अनीता कुमारी.कोडरमा बाजार. जिप प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के सर्वागींण विकास का वादा कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement