19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिजली वद्यिालय में कवि सम्मेलन

ग्रिजली विद्यालय में कवि सम्मेलन 21कोडपी34कविता सुनाते कवि.कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के कवि नरेंद्र बंजारा ने भावना का दीप जलता मां तेरे आशीर्वाद से… प्रस्तुत कर की. वहीं राजस्थान के कवि नरेंद्र दादीश, युवा कवि मेध श्याम मेध, शैलेंद्र शोलू, दीपक पारिख […]

ग्रिजली विद्यालय में कवि सम्मेलन 21कोडपी34कविता सुनाते कवि.कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के कवि नरेंद्र बंजारा ने भावना का दीप जलता मां तेरे आशीर्वाद से… प्रस्तुत कर की. वहीं राजस्थान के कवि नरेंद्र दादीश, युवा कवि मेध श्याम मेध, शैलेंद्र शोलू, दीपक पारिख आदि ने एक से बढ़ कर एक कविता प्रस्तुत की. संचालन कवि नरेंद्र बंजारा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य डा साजी मैथ्यू, स्कूल के सीइओ प्रकाश गुप्ता, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नश्कर, तुषार राय चौधरी, शिक्षक संजीव कुमार जयसवाल, नरेश चंद्रा, यमुना प्रसाद सिंह, कुमार राजीव, राजीव रंजन कोशिक, शबाब आलम, संजय कुमार सिन्हा आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें