28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में खुशहाली लाना मेरी प्राथमिकता : सविदा

क्षेत्र में खुशहाली लाना मेरी प्राथमिकता : सविदा फोटो : टंडवा 1 में रोड शो में शामिल सविदा खातून. टंडवा. टंडवा मध्य से जिला परिषद प्रत्याशी सविदा खातून ने गुरुवार को टंडवा के मुख्य बाजार समेत कई क्षेत्र में रोड शो किया़ रोड शो में सैकड़ों लोग शामिल हुए़ सविदा खातून ने कहा कि क्षेत्र […]

क्षेत्र में खुशहाली लाना मेरी प्राथमिकता : सविदा फोटो : टंडवा 1 में रोड शो में शामिल सविदा खातून. टंडवा. टंडवा मध्य से जिला परिषद प्रत्याशी सविदा खातून ने गुरुवार को टंडवा के मुख्य बाजार समेत कई क्षेत्र में रोड शो किया़ रोड शो में सैकड़ों लोग शामिल हुए़ सविदा खातून ने कहा कि क्षेत्र में खुशहाली लाना, बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता होगी़ हर हाथ को रोजगार देंगे : अनिता देवी फोटो : टंडवा 2 में, अनीता देवी़ टंडवा. टंडवा मध्य से जिला प्रत्याशी अनिता देवी ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने सराढु, देवलगडा, राहम, सूर्याटांड़, डहु, बड़गांव आदि गांवों में जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो हर हाथ को रोजगार देंगे़ मौके पर संतोष नायक, सुरेश साव आदि थे़ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे : आशुतोष फोटो : टंडवा 3 में आशुतोष मिश्रा़टंडवा. टंडवा उत्तरी से जिला परिषद प्रत्याशी आशुतोष मिश्रा ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घाघरा, पोकला, किशनपुर, कुमडांग आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन मिला, तो क्षेत्र से भय, भूख व बेरोजगारी दूर कर शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे़ मौके पर जुगल ठाकुर भी थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें