23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पम्पी एसी डीलक्स बस का परिचालन शुरू

पम्पी एसी डीलक्स बस का परिचालन शुरू सरकारी बस डिपो से हर आधे घंटे पर खुलेगी अलग-अलग जिलों के लिए बस हजारीबाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि : विधायक मनीष जायसवाल19हैज11 में- उदघाटन कार्यक्रम में विधायक, डीआजी, पूर्व आइजी व अन्य.हजारीबाग. हजारीबाग सरकारी बस डिपो से पम्पी एसी डीलक्स बस का उदघाटन सदर विधायक […]

पम्पी एसी डीलक्स बस का परिचालन शुरू सरकारी बस डिपो से हर आधे घंटे पर खुलेगी अलग-अलग जिलों के लिए बस हजारीबाग के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि : विधायक मनीष जायसवाल19हैज11 में- उदघाटन कार्यक्रम में विधायक, डीआजी, पूर्व आइजी व अन्य.हजारीबाग. हजारीबाग सरकारी बस डिपो से पम्पी एसी डीलक्स बस का उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी बात है कि आज हजारीबाग से कई जिलों के लिए नॉन स्टॉप पम्मी एसी बस खुलेगी. यह हजारीबाग के विकास में एक उपलब्धि है. डीआइजी उपेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच आम आदमी को यात्रा में सुविधा पहुंचायेगा. पूर्व आइजी दीपक वर्मा ने कहा कि यात्रा करने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अमित राय ने कहा कि बीओआइ जिला के विकास के लिए हर क्षेत्र में सहयोग के लिए तत्पर है. संचालक अरशद परवेज ने कहा कि सरकारी बस डिपो से पम्मी एसी डीलक्स बस प्रतिदिन संचालित होगी. यहां से यात्री रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह नॉन स्टॉप जा सकेंगे. अरशद परवेज ने बताया कि रुट के अनुसार भाड़ा लिया जायेगा. प्रत्येक आधे घंटे में विभिन्न जिलों के लिए बस खुलेगी. पम्मी बस को उत्तरी छोटानागपुर के सात जिले में संचालन करने की जिम्मेवारी झारखंड सरकार द्वारा दी गयी है. इस मौके पर इजहार अंसारी के अलावा शहर के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें