18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू

लीड ़ नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू 15हैज5 में- डेली मार्केट में सूप की खरीदारी करतीं महिलाएं15हैज6 में- सूप की खरीदारी करते लोग़ 15हैज7 में- घाट का निरीक्षण करते. हजारीबाग. आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती रविवार की सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक […]

लीड ़ नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू 15हैज5 में- डेली मार्केट में सूप की खरीदारी करतीं महिलाएं15हैज6 में- सूप की खरीदारी करते लोग़ 15हैज7 में- घाट का निरीक्षण करते. हजारीबाग. आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ व्रती रविवार की सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक तरीके से कद्दू-भात का प्रसाद बनाया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं व आस-पड़ोस के लोगों के बीच प्रसाद बांटा. सोमवार को खरना पूजा होगी. पूजा में चढ़ावे के लिए पूरी पवित्रता के साथ सामान की खरीदारी हो रही है. खरना के बाद ही घर में देवी षष्टी (छठ मइया) का आगमन हो जाता है. सभी लोग छठ गीत भी गाने लगे हैं. वहीं छठ बाजार सज-धज कर तैयार है. सूप, टोकरी, फल और पूजा सामग्री की खरीदारी हो रही है. छठ घाट को लेकर साफ-सफाई का भी अभियान चल रहा है. सभी जलाशयों व सड़क मार्ग की सफाई की जा रही है. शहर का माहौल छठमय हो गया है. हर ओर छठ गीत की धुन सुनायी देने लगी है. नगर पर्षद की ओर से छठ तालाब समेत अन्य घाटों की भी सफाई करायी जा रही है. रविवार को डीसी मुकेश कुमार, एसडीओ अनुज प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव ने छठ तालाब के साफ-सफाई का निरीक्षण किया. नोट : बॉक्स में लेना हैछठ घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम छठ महापर्व पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि छठ तालाब, झील एवं अन्य छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर तीन मोटरसाइकिल दस्ता भ्रमण करेगा. इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी व अन्य पुलिस बल को लगाया जा रहा है. पांच पार्किंग स्थल बनाये गये * पहला : मेन रोड से छठ तालाब की ओर सिर्फ छठ व्रती की गाड़ियां जायेगी. व्रती को वाहन से उतार कर लक्ष्मी पेट्रोल पंप की ओर से पुलिस लाइन रोड या जेके मिश्रा लाइन पर पार्किंग रहेगी. * दूसरा : मेन रोड से झील की ओर जानेवाली सिर्फ व्रती गाड़ियां प्रवेश करेगी. नूरा रोड झील के किनारे एवं आयुक्त आवास के पश्चिमी कोने पर पार्किंग की व्यवस्था है. * तीसरा : कचहरी रोड और समाहरणालय की ओर से आनेवाली गाड़ियां जिला स्कूल मैदान एवं सिस्टर निवेदिता स्कूल रोड पर वाहनों को खड़ा करना है.* चौथा : एनएच-33 से आनेवाली गाड़ियां सर्किट हाउस के बगल में स्थित शहीद स्मारक से कैफेटेरिया जानेवाली रोड पर खड़ी की जायेगी. * पांचवां : एनएच-33 से वीसी आवास की ओर से आनेवाली गाड़ियां झील के कोने पर प्रेस क्लब के सामने अवस्थित पार्क में लगायी जायेगी. आकाशवाणी (जेल रोड) की ओर से आनेवाली गाड़ियां जेल रोड में एवं इंदिरा गांधी स्कूल मार्ग में पार्किंग होगी. * छठ घाट व्रतियों व श्रद्धालु पैदल जायेंगे. दोपहिया वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ा करेंगे. महत्वपूर्ण फोन नंबरएसपी 9431706297डीएसपी 9431706298सदर थाना प्रभारी 9431706308ट्रैफिक इंचार्ज 9934091324

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें