केरेडारी. एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना की ओर से चल रहे आत्मरक्षा कार्यशाला ””””सबला”””” का बुधवार को समापन हुआ. एक महीने तक चली इस विशेष कार्यशाला में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया की 150 छात्राओं ने आत्मरक्षा के मूलभूत कौशल सीखे. इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सजग बनाना था, ताकि वे दैनिक जीवन में आने वाले संभावित खतरों का डटकर सामना कर सकें. मुख्य अतिथि एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को उपहार भेंट किये. उन्होंने कहा कि सबला केवल एक कार्यशाला नहीं, बल्कि हमारी बेटियों को निर्भीक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है. एनटीपीसी केरेडारी महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है. मौके पर एजीएम एसपी गुप्ता, रोहित पाल, फैसल अहमद, प्रिया, प्रधानाचार्य विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली में प्रांतीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर-19 तरुण वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली ने हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी बोकारो रहा. अंडर-19 तरुण वर्ग बालिका कबड्डी में भी प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली को मिला, और द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा धनबाद ने प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में कुल 544 छात्र, 399 छात्रा, 76 संरक्षक आचार्य और 36 निर्णायक शामिल है. छात्रों की 30 और छात्राओं की 57 टीम हैं. खो-खो में 43 मैच और कबड्डी में 33 मैच खेले जायेंगे. दोपहर तक कुल 25 लीग मैच खेले गये. प्रतियोगिता में संदीप कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, कुमार अमित रंजन, संजय कुमार राजेश रंजन, जोधन सिंह, सतीश चंद्रा, गौरी शंकर, मदन मोहन राय, विनय कुमार निर्णायक की भूमिका में थे. मौके पर क्षेत्र एवं प्रांत स्तर के अधिकारियों के अलावा हजारीबाग विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, सह विभाग निरीक्षक एवं प्रवासी कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेश मंडल, अखिलेश कुमार व प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है