पहल : बालिका शिक्षा को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण
Advertisement
ग्रामीणों ने दान में दी जमीन, बना विद्यालय
पहल : बालिका शिक्षा को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण बड़कागांव :प्रखंड क्षेत्र में बालिकाओं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर पहल की. विद्यालय के लिए जमीन की जब जरूरत हुई, तो पूर्व प्रमुख गुरुदयाल महतो ने बालिका उवि के लिए कुल 58 डिसमिल जमीन दान कर दी. इसके बाद स्कूल की […]
बड़कागांव :प्रखंड क्षेत्र में बालिकाओं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर पहल की. विद्यालय के लिए जमीन की जब जरूरत हुई, तो पूर्व प्रमुख गुरुदयाल महतो ने बालिका उवि के लिए कुल 58 डिसमिल जमीन दान कर दी. इसके बाद स्कूल की स्थापना के लिए भूदान अभियान चलाया. इससे प्रभावित होकर 54 ग्रामीण सामने आये और स्कूल निर्माण के लिए जमीन दान की. इसके बाद विद्यालय भवन बना और जनवरी 1990 में बालिका उवि की स्थापना हुई.
गांव-गांव में हुआ बालिका शिक्षा का प्रसार: स्कूल की स्थापना के बाद गुरुदयाल महतो समेत उनके सहयोगी मोती राम, योगेंद्र महतो, रामलखन महतो समेत अन्य लोगों ने गांव-गांव में बालिका शिक्षा का प्रसार किया. उसके बाद बड़कागांव व केरेडारी के ग्रामीण जागरूक हुए और अपनी बच्चियों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने लगे. पूर्व प्रमुख के निधन के बाद बालिका उवि का नाम गुरुदयाल महतो बालिका उवि रखा गया. विद्यालय के संस्थापक शिक्षक रामलखन महतो ने बताया कि बालिका शिक्षा से आनेवाली पीढ़ी में जागरूकता आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement